Featured Post

9th August 2016 Current Affairs Questions and Answers

9th August 2016 Current Affairs MCQs, Quiz, Questions : Current Affairs for August 2016 ,  Daily Multiple Choice Questions (MCQs) for In...

Donate in Uttarakhand CM's relief fund, Do your little

उत्तराखंड में प्रकृति की भीषण त्रासदी ने क्षेत्र का जनजीवन बुरी तरह से तबाह कर दिया है. राज्य में प्राकृतिक आपदा के कहर, भारी वर्षा, बादल फटने व भूस्खलन एवं बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह तबाह हो चुका है. विपदा से घिरे परिवारों के जीवन को फिर से खुशहाल बनाने के लिए आपके मन में भी निश्चित ही कुछ करने की चाह होगी. ऐसे में सुरक्षित बैठे हम सभी का मानवीय और नैतिक कर्तव्य बनता है कि संकट की इस घड़ी में लोगों की सहायता के लिए आगे आएं. जो लोग स्वेच्छा से मदद करना चाहते हों वे मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान देकर बेघर लोगों की जिन्दगी फिर से पटरी पर लाने में मदद कर सकते हैं. मानवता की इस मुहिम में अधिक से अधिक पाठकों की भागीदारी होगी और हम सब मिल कर यदि कुछ लोगों के आंसू भी पोंछ सके तो हमारा उद्देश्य सफल होगा. आप अपनी सहायता राशि 'मुख्यमंत्री राहत कोष उत्तराखंड' के नाम से चेक अथवा ड्राफ्ट बना कर यहाँ भेज सकते हैं:
"मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तराखंड सचिवालय परिसर,
4, सुभाष रोड, देहरादून, उत्तराखंड-248001"

For ONLINE Transfer please visit Official appeal by Uttrakhand CM @
http://cm.uk.gov.in/files/CM_SIR.pdf

0 comments:

Post a Comment